03 अप्रैल

थाईलैंड की पी एम शीनवात्रा ने बैंकॉक में प्रधानमंत्री मोदी को “ द वर्ल्ड त्रिपिटक: सज्जया फोनेटिक एडीशन” भेंट की || जानें त्रिपिटक के बारे में

थाईलैंड की पी एम शीनवात्रा ने बैंकॉक में प्रधानमंत्री मोदी को “ द वर्ल्ड त्रिपिटक: सज्जया फोनेटिक एडीशन” भेंट की || जानें त्रिपिटक के बारे में

www .topperskey.com

त्रिपिटक किसे कहते है ?


त्रिपिटक का शाब्दिक अर्थ है तीन टोकरियाँ अर्थात बौद्ध धर्म के ग्रंथों का समूह जिसे त्रिपिटक कहते हैं , इसके तीन भाग हैं |

(क) सूत्त पिटक

(ख) विनय पिटक

(ग) अभिधम्म पिटक

सूत्त पिटक में भगवान बुद्ध के प्रवचन उल्लिखित हैं , विनय पिटक में मठ में वास करने के नियम तथा अभिधम्म पिटक में प्रसिद्ध भिक्षुयों और विद्वानों द्वारा सूत्रों पर व्याख्याएँ दी गयीं हैं |यह ग्रंथ मुख्यत: पाली भाषा में लिखा हुआ है तथा इस ग्रंथ का कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है |

त्रिपिटक की रचना

त्रिपिटक का रचना काल 100 से 500 ईसा पूर्व है | कहा जाता है की त्रिपिटक तीन संगीतियों मे स्थिर हुई जो बौद्ध धर्म के उत्थान के लिए बुलायी गई थी | पहली संगीती महाकाश्यप स्थवीर द्वारा राजगृह में बुलाई गई थी | दूसरी संगीती बुद्ध परिनिर्वाण के 100 बर्ष बाद बैशाली में बुलाई गई तथा तीसरी संगीती बुद्ध परिनिर्वाण के 236 बर्ष बाद पाटलिपुत्र में सम्राट अशोक के समय तिस्स मोग्गलिपुत्र ने बुलाई थी |


मोदी जी को भेंट किए गए संस्करण का इतिहास 

मोदी जी को पवित्र ग्रंथ “ द वर्ल्ड त्रिपिटक: सज्जया फोनेटिक एडीशन” भेंट किया गया | यह पाली और थाई में लिखा गया है | यह संस्करण राज्य भूमिबोल अदुल्यादेज और रानी सिरीकित के 70 बर्ष के शासन काल की स्मृति में 2016 में थाई सरकार ने “ विश्व टिपिटका परियोजना” के हिस्से के रूप में प्रकाशित किया था |

राजा भूमिबोल 

राजा भूमिबोल थाई सम्राट का सबसे लंबा शासन काल चलाने वाले राजा थे,उनका जन्म 5 दिसंबर 1927 को कैम्ब्रिज मैसाचुसेट्स अमेरिका में हुआ तथा उनका राज तिलक 5 मई 1950 को हुआ था , उन्होंने 70 बर्ष 126 दिन थाईलैंड पर शासन किया |


Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

01 अप्रैल

विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस |World Autism Awareness day (02 April)



विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस |World Autism Awareness day


www.topperskey.com




02 अप्रैल को हर साल विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है , आप सभी इस लेख में इस दिवस के महत्व तथा इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे |

ऑटिज्म क्या है ?

ऑटिज्म को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर भी कहा जाता है | इसमें व्यक्ति के मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है तथा उनका मानसिक विकास धीमा होता है | ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति संसार को अलग नजर से देखता है तथा उसे व्यवहार ,संचार तथा संकेतों को समझने में कठिनाई आती है |


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों मनाया जाता  है ?


दोस्तों विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस लोगों में ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों और किसी भी आयु वर्ग के लोगों के बारे में सही जानकारी देना है ताकि ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति अन्य लोगों कि तरह सामान्य जीवन जी सकें |यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति भी आत्मनिर्भर बन सके ,उनके मौलिक अधिकारों तथा मानवाधिकारों कि सुरक्षा हो सके ,उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा सकें और साथ ही अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें |


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाने का निर्णय कब लिया गया ?


18 दिसंबर 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस को आधिकारिक रूप में मान्यता मिली तथा 2 अप्रैल को हर साल
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाने का फैसला लिया गया |पहला
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2008 में मनाया गया था |


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कैसे मनाया जा सकता है ?


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के दिन शैक्षणिक संस्थाओं , सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में सैमीनार ,भाषण ,संवादात्मक चर्चा तथा वर्कशॉप आयोजित किए जा सकते हैं | सरकारें इस दिन ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्तियों के लिए बेहतर कानून ला सकती हैं |



Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी व English GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 4 )



सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी व  English GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 4 )

www.topperskey.com

बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर |MCQ Questions and Answers

लेख का उद्देश्य :

यह लेख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की UPSC, SSC,बैंकिंग ,रेलवे और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ) का भंडार प्रदान करता है |आप से अनुरोध है की  स्वयं उत्तर देने की कोशिश करें, आपको किसी एक विकल्प में उत्तर मिल जाएगा | 

प्र 1 . अदुम्बरा जनजाती हिमाचल में कहाँ रहती थी ?Where did the Adumbara tribe live in Himachal ?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
 
(ख ) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj rivers

(ग) व्यास घाटी के ऊपरी भाग में/Upper part of Bias valley


प्र 2 . त्रिगर्त राज्य हिमाचल में कहाँ स्थित था ?
Where was the Trigarta state located in Himachal?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
(ख ) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj rivers
 
(ग) व्यास घाटी के ऊपरी भाग में/Upper part of Bias valley

प्र 3 . कुल्लुट राज्य हिमाचल में कहाँ स्थित था ?
Where was the Kullut state located in Himachal?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
(ख ) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj rivers 
(ग) व्यास घाटी के ऊपरी भाग में/Upper part of Bias valley
 

प्र 4. कुलिंदास राज्य हिमाचल में कहाँ स्थित था ?
Where was the Kulindas state located in Himachal?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
(ख ) ब्यास ,सतलुज और यमुना नदियों के क्षेत्र में
 /In the region of Bias,Satluj and Yamuna
(ग) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj

प्र 5. महमूद गजनवी ने कांगड़ा किले पर विजय कब प्राप्त की ? 
When did Mahmud Ghaznavi conquer the Kangra Fort?

(क) 10 वीं सदी के आरंभ में
/In the beginning of 10th century

(ख ) 647 ई में/In 647 AD
(ग) 7 वीं शताब्दी में/In 7th century



आगे पढ़ें :-




Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

निष्कर्ष :

सामान्य ज्ञान किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग होता है | यह आपकी जागरूकता ,तर्कशक्ति और समाज के प्रति समझ को दर्शाता है | यदि आप SSC,UPSC,Banking या अन्य प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ जरूरी है | इस तरह के बहुविकल्पी प्रश्न आपको अभ्यास में मदद करेंगे और आत्मविश्वास बढ़ाएंगे |





31 मार्च

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी व English GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 3 )



सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी व  English GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 3 )

www.topperskey.com
लेख का उद्देश्य :

यह लेख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की UPSC, SSC,बैंकिंग ,रेलवे और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ) का भंडार प्रदान करता है |आप से अनुरोध है की  स्वयं उत्तर देने की कोशिश करें, आपको किसी एक विकल्प में उत्तर मिल जाएगा | 

बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर |MCQ Questions and Answers


प्र 1 . हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी कौन थे ?Who were the original inhabitants of Himachal Pradesh ?

(क) कोल
/Kol
(ख ) किरात/Kirat

(ग) नाग/Naag

प्र 2 . वशिष्ठ ऋषि ने किसे शिश्नदेव कि पूजा करने वाला बताया ?Who were told worshipper of Shisndev by rishi Vashisth ?

(क) कोल/Kol

(ख ) किरात/Kirat 
(ग) नाग/Naag


प्र 3 . आर्य राजा दीवोदास ने दस्यु राजा शांबर का बद्ध कहाँ किया था ?
Where did Aryan King Divodas Killed Dasyu King Shambar ?

(क) सराहन/Sarahan

(ख ) सप्त सिंधु/Sapt Sindhu
(ग) उदब्रज/Udbraj 

प्र 4 . आर्य राजा दीवोदास के मुख्य सलाहकार कौन थे ?
Who was the chief advisor of Aryan King Divodas ?

(क) अगस्त ऋषि/Rishi Agast

(ख ) ऋषि भारद्वाज/Rishi Bhardwaj 
(ग) वशिष्ठ ऋषि/Rishi Bashisth


प्र 5 . वैदिक आर्यों के शक्तिशाली राजा ययाति के पुत्र का क्या नाम था ?
What was the name of the son of Yayati, the powerful king of Vedic Aryans ?

(क) पुरू
/Puru
(ख ) सूदास/Soodas

(ग) कुंतीभोज/Kuntibhoj


आगे पढ़ें :-




Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

निष्कर्ष :

सामान्य ज्ञान किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग होता है | यह आपकी जागरूकता ,तर्कशक्ति और समाज के प्रति समझ को दर्शाता है | यदि आप SSC,UPSC,Banking या अन्य प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ जरूरी है | इस तरह के बहुविकल्पी प्रश्न आपको अभ्यास में मदद करेंगे और आत्मविश्वास बढ़ाएंगे |


30 मार्च

गणित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Mathematics MCQs in Hindi and English (प्रश्नोत्तरी नंबर 4)

गणित  बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Mathematics MCQs in Hindi and English

www.topperskey.com


गणित (Mathematics) एक ऐसा विषय है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अनिवार्य होता है ,जैसे SSC,UPSC,Bank,Railway,CTET,और अन्य सरकारी परीक्षाएं | इस लेख में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण गणित बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) और उनके उत्तर उपलब्ध करा रहे हैं | 

(प्रश्नोत्तरी नंबर 4)
गणित के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ)


प्र 1 . इनमें से क्या संख्याओं के विनिमेय गुण ( Commutative Property) को बताता है ?Which of the following describes the Commutative Property of numbers?

(क) अ+ब =ब+अ / A+B=B+A
 
(ख) (अ+ब)+स =अ+(ब+स) / (A+B)+C=A+(B+C)
(ग) (अ*ब)*स = अ *(ब*स) / (A*B)*C = A* (B*C) 

प्र 2 . इनमें से क्या संख्याओं के साहचर्य गुण ( Associative Property) को बताता है ?
Which of the following describes the Associative Property of numbers?

(क) अ+ब =ब+अ
 / A +B =B+A
(ख) (अ+ब)+स =अ+(ब+स) / (A+B) + C = A+(B+C)
(ग) (अ*ब)*स = अ *(ब*स) / (A*B)*C = A *(B*C) 

प्र 3 . इनमें से क्या संख्याओं के वितिरण गुण (Distributive Property) को बताता है ?
Which of the following describes the Distributive Property of numbers?

(क) अ+ब =ब+अ
 / A+B =B+A
(ख) (अ+ब)+स =अ+(ब+स) / (A+B)+C =A+(B+C)
(ग) अ (ब+स) =अ*ब + अ*स / A(B+C) = A*B + A*C

प्र 4 . इनमें से क्या संख्याओं के पहचान गुण (Identity Property) को बताता है ?
Which of the following describes the Identity Property of numbers?

(क) अ+0 = अ
 / A+0 = A
(ख) अ*1 =अ / A*1 =A 
(ग) उपरोक्त दोनों / Above all

प्र 5 . यदि एक संख्या को दूसरी संख्या से जोड़ा जाए तो उत्तर हमेशा एक संख्या ही आएगा ,यह संख्या का कौन सा गुण है ?
If a number is added to another number then the answer will always be a number. What is the property of this number?

(क) समायन गुण (Closure Property)
 
(ख) योज्य व्युत्क्रम गुण (Additive Inverse Property) 
(ग) गुणनात्मक व्युत्क्रम गुण (Multiplicative Inverse Property ) 


आगे पढ़ें :-




Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

निष्कर्ष 

गणित में अच्छी पकड़ बनाने के लिए निरंतर अभ्यास जरूरी होता है | ऊपर दिए गए बहुविकल्पी प्रश्न आपकी तैयारी में सहायक होंगे | अगर आप चाहते हैं कि हम और प्रश्नों का संग्रह जोड़ते रहें तो कृपया कमेन्ट करें |

Featured post

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 )

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ   (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 ) लेख का उद्देश्य  : यह लेख प्रति...

Popular Posts