ओलंपिक क्या है ,पहला ओलंपिक कहाँ खेला गया ,ओलंपिक का इतिहास
पाईये बहुविकल्पी प्रश्न -उत्तर विस्तृत समाधान के साथ, MCQ प्रश्न,Latest General Knowledge MCQ, Objective Questions, सामान्य ज्ञान Question और भी बहुत कुछ
09 अगस्त
ओलंपिक क्या है ,पहला ओलंपिक कहाँ खेला गया ,ओलंपिक का इतिहास
दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको ओलंपिक खेलों के इतिहास के बारे में बताऊँगी | ओलंपिक खेल सबसे पहले कहाँ खेले गए ,भारत ने कब ओलंपिक मे शिरकत की आदि |
ओलंपिक खेल क्या हैं ?
ओलंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है जिसमें राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के सर्वोपरी एथलीट हिस्सा लेते हैं | यह खेल हर चार साल में होते हैं तथा इन खेलेओ का नियंत्रण अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति करती है |
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का गठन पियरे डी कोबर्टिन द्वारा 23 जून 1894 में किया गया |इन्हें आधुनिक ओलंपिक खेलों का जनक भी कहा जाता है | इसी कारण 23 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है |
पियरे डी कोबर्टिन का संक्षिप्त जीवन परिचय
पियरे डी कोबर्टिन का जन्म 01 जनवरी 1863 को पेरिस में हुआ तथा इनकी मृत्यु 02 फरवरी 1937 में जिनेवा में हुई | पियरे डी कोबर्टिन एक शिक्षाशस्त्री तथा इतिहासकार थे | पियरे डी कोबर्टिन 1896 से 1925 तक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थे |
ओलंपिक यह नाम पड़ने का कारण
ओलंपिक यह नाम इसीलिए पड़ा क्योंकि 1896 में एथेंस मे खेला गई प्रतियोगिताएं ओलंपिया पर्वत पर हुई | यह कहा जाता है की उस समय इन खेलों के लिए दो राज्यों या शहरों के बीच की लड़ाई तक को भी स्थगित कर दिया जाता था | हर चार साल में जिस बर्ष यह होता था उस बर्ष को ओलंपियाड कहा जाता था |
ओलंपिक के लोगो के पाँच रिंग क्या दर्शाते हैं ?
ओलंपिक के पाँच रिंग पाँच महाद्वीपों अफ्रीका ,अमेरिका ,एशिया ,यूरोप और ओशिनिया के बीच संबंध को दर्शाते हैं |
ओलंपिक कितने प्रकार के हैं ?
ओलंपिक चार प्रकार के हैं :-
(क) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक :- यह ओलंपिक गर्मियों में खेले जाते है | पहली बार ये ओलंपिक 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में खेले गए |
(ख) शीतकालीन ओलंपिक :- यह ओलंपिक शीट ऋतु में खेले जाते है | पहली बार यह ओलंपिक 1924 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला गया |
(ग) पैरालम्पिक :- इस ओलंपिक में दुनिया भर के दिव्याङ्ग भाग लेते हैं | पहली बार यह ओलंपिक 1960 में इटली के रोम में खेला गया |
(घ) यूथ ओलंपिक :- इस ओलंपिक में 10 बर्ष से कम आयु के बच्चे भाग लेते हैं | पहला यूथ ओलंपिक 2010 में सिंगापुर में खेला गया |
भारत ने ओलंपिक में पहली बार 1900 में भाग लिया जिसमें नॉर्मन रिचर्ड ने भारत का प्रतिनिधित्व किया | भारत की पहली टीम 1920 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भेजी गई | 1952 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पहलवान के डी जाधव ने स्वतंत्र भारत के लिए पहला व्यक्तित्व पदक (ब्रोंज मेडल ) जीता |
आगे पढ़ें :-
गणित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Mathematics MCQs in Hindi and English ( प्रश्नोत्तरी नंबर 3)
गणित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Mathematics MCQs in Hindi and English
गणित (Mathematics) एक ऐसा विषय है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अनिवार्य होता है ,जैसे SSC,UPSC,Bank,Railway,CTET,और अन्य सरकारी परीक्षाएं | इस लेख में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण गणित बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) और उनके उत्तर उपलब्ध करा रहे हैं |
प्रश्नोत्तरी नंबर 3
गणित के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ)
Q.1 :- समांतर श्रेणी के कौन सा पद 95 होगा अगर पहला पद 10, सार्व अंतर 5 है ? Which term of the parallel series will be 95 if the first term is 10, the common difference is 5?
(ए) 118
(बी) 18
(सी) 20
Q.2 :- समांतर श्रेणी 3,6,9,......... का 20 वां पद क्या होगा ? What will be the 20th term of the parallel series 3,6,9,.........?
(क) 60(ख) 50
(ग) 66
(क) 635
(ख) 630
(ग) 640
Q.4 :- समांतर श्रेणी 21,18,15,...... का कौन सा पद -81 है ?Which term of the parallel series 21,18,15,...... is -81?
(क) 37
(ख) 36
(ग) 35
(b) 3
(c) 5
निष्कर्ष
गणित में अच्छी पकड़ बनाने के लिए निरंतर अभ्यास जरूरी होता है | ऊपर दिए गए बहुविकल्पी प्रश्न आपकी तैयारी में सहायक होंगे | अगर आप चाहते हैं कि हम और प्रश्नों का संग्रह जोड़ते रहें तो कृपया कमेन्ट करें |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured post
सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 )
सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 ) लेख का उद्देश्य : यह लेख प्रति...
Popular Posts
-
गणित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Mathematics MCQs in Hindi and English गणित (Mathematics) एक ऐसा विषय है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ...