09 अगस्त

ओलंपिक क्या है ,पहला ओलंपिक कहाँ खेला गया ,ओलंपिक का इतिहास

ओलंपिक क्या है ,पहला ओलंपिक कहाँ खेला गया ,ओलंपिक का इतिहास 

https://www.topperskey.com/2024/08/olympic.html

दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको ओलंपिक खेलों के इतिहास के बारे में बताऊँगी | ओलंपिक खेल सबसे पहले कहाँ खेले गए ,भारत ने कब ओलंपिक मे शिरकत की आदि |

ओलंपिक खेल क्या हैं ?

ओलंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है जिसमें राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के सर्वोपरी एथलीट हिस्सा लेते हैं | यह खेल हर चार साल में होते हैं तथा इन खेलेओ का नियंत्रण अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति करती है |

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का गठन पियरे डी कोबर्टिन द्वारा 23 जून 1894 में  किया गया |इन्हें आधुनिक ओलंपिक खेलों का जनक भी कहा जाता है | इसी कारण 23 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता      है |

पियरे डी कोबर्टिन का संक्षिप्त जीवन परिचय 

पियरे डी कोबर्टिन का जन्म 01 जनवरी 1863 को पेरिस में हुआ तथा इनकी मृत्यु 02 फरवरी 1937 में जिनेवा में हुई | पियरे डी कोबर्टिन एक शिक्षाशस्त्री तथा इतिहासकार थे | पियरे डी कोबर्टिन  1896 से 1925 तक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थे |

ओलंपिक यह नाम पड़ने का कारण 

ओलंपिक  यह नाम इसीलिए पड़ा क्योंकि 1896 में एथेंस मे खेला गई प्रतियोगिताएं ओलंपिया पर्वत पर हुई | यह कहा जाता है की उस समय इन खेलों के लिए दो राज्यों या शहरों के बीच की लड़ाई तक को भी स्थगित कर दिया जाता था | हर चार साल में जिस बर्ष यह होता था उस बर्ष को ओलंपियाड कहा जाता था | 

ओलंपिक के लोगो के पाँच रिंग क्या दर्शाते हैं

ओलंपिक के पाँच रिंग पाँच महाद्वीपों अफ्रीका ,अमेरिका ,एशिया ,यूरोप और ओशिनिया  के बीच संबंध को दर्शाते हैं |

ओलंपिक कितने प्रकार के हैं ?

ओलंपिक चार प्रकार के हैं :-
(क)  ग्रीष्मकालीन ओलंपिक :- यह ओलंपिक गर्मियों में खेले जाते है | पहली बार ये ओलंपिक 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में खेले गए | 
(ख)  शीतकालीन ओलंपिक :- यह ओलंपिक शीट ऋतु में खेले जाते है | पहली बार यह ओलंपिक 1924 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला गया |   
(ग)   पैरालम्पिक :- इस ओलंपिक में दुनिया भर के दिव्याङ्ग भाग लेते हैं | पहली बार यह ओलंपिक 1960 में इटली के रोम में खेला गया |
(घ)   यूथ ओलंपिक :- इस ओलंपिक में 10 बर्ष से कम आयु के बच्चे भाग लेते हैं | पहला यूथ ओलंपिक 2010 में सिंगापुर में खेला गया | 

भारत ने ओलंपिक में पहली बार 1900 में भाग लिया जिसमें नॉर्मन रिचर्ड ने भारत का प्रतिनिधित्व किया | भारत की पहली टीम 1920 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भेजी गई | 1952 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पहलवान के डी जाधव ने स्वतंत्र भारत के लिए पहला व्यक्तित्व पदक (ब्रोंज मेडल ) जीता |


आगे पढ़ें :-




Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter




गणित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Mathematics MCQs in Hindi and English ( प्रश्नोत्तरी नंबर 3)

  गणित  बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Mathematics MCQs in Hindi and English


https://www.topperskey.com/2024/08/AP3.html

गणित (Mathematics) एक ऐसा विषय है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अनिवार्य होता है ,जैसे SSC,UPSC,Bank,Railway,CTET,और अन्य सरकारी परीक्षाएं | इस लेख में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण गणित बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) और उनके उत्तर उपलब्ध करा रहे हैं | 

 प्रश्नोत्तरी नंबर 3

गणित के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ)

Q.1 :- समांतर श्रेणी के कौन सा पद 95 होगा अगर पहला पद 10, सार्व अंतर 5 है  ?  Which term of the parallel series will be 95 if the first term is 10, the common difference is 5?

(ए)  118 
(बी) 18 
(सी) 20


Q.2 :- समांतर श्रेणी 3,6,9,......... का 20 वां पद क्या होगा  What will be the 20th term of the parallel series 3,6,9,.........?

(क) 60
(ख) 50
(ग) 66



Q.3 :- 3 के पहले 20 गुणांकों का योग क्या होगा  ?What will be the sum of the first 20 coefficients of 3?
(क) 635
(ख) 630
(ग) 640 

Q.4 :- समांतर श्रेणी 21,18,15,...... का कौन सा पद -81 है ?Which term of the parallel series 21,18,15,...... is -81?

(क) 37
(ख) 36
(ग)  35 

Q.5 :- अगर समांतर श्रेणी का तीसरा और नौवां पद 4 और -8 हो तो इस समांतर श्रेणी का कौन सा पद 0 होगा ?If the third and ninth terms of the parallel series are 4 and -8, then which term of this parallel series will be 0?

(a) 8
(b) 3
(c) 5


        

आगे पढ़ें :-




Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

निष्कर्ष 

गणित में अच्छी पकड़ बनाने के लिए निरंतर अभ्यास जरूरी होता है | ऊपर दिए गए बहुविकल्पी प्रश्न आपकी तैयारी में सहायक होंगे | अगर आप चाहते हैं कि हम और प्रश्नों का संग्रह जोड़ते रहें तो कृपया कमेन्ट करें |

Featured post

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 )

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ   (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 ) लेख का उद्देश्य  : यह लेख प्रति...

Popular Posts