01 अप्रैल

विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस |World Autism Awareness day (02 April)



विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस |World Autism Awareness day


www.topperskey.com




02 अप्रैल को हर साल विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है , आप सभी इस लेख में इस दिवस के महत्व तथा इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे |

ऑटिज्म क्या है ?

ऑटिज्म को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर भी कहा जाता है | इसमें व्यक्ति के मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है तथा उनका मानसिक विकास धीमा होता है | ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति संसार को अलग नजर से देखता है तथा उसे व्यवहार ,संचार तथा संकेतों को समझने में कठिनाई आती है |


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों मनाया जाता  है ?


दोस्तों विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस लोगों में ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों और किसी भी आयु वर्ग के लोगों के बारे में सही जानकारी देना है ताकि ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति अन्य लोगों कि तरह सामान्य जीवन जी सकें |यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति भी आत्मनिर्भर बन सके ,उनके मौलिक अधिकारों तथा मानवाधिकारों कि सुरक्षा हो सके ,उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा सकें और साथ ही अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें |


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाने का निर्णय कब लिया गया ?


18 दिसंबर 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस को आधिकारिक रूप में मान्यता मिली तथा 2 अप्रैल को हर साल
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाने का फैसला लिया गया |पहला
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2008 में मनाया गया था |


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कैसे मनाया जा सकता है ?


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के दिन शैक्षणिक संस्थाओं , सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में सैमीनार ,भाषण ,संवादात्मक चर्चा तथा वर्कशॉप आयोजित किए जा सकते हैं | सरकारें इस दिन ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्तियों के लिए बेहतर कानून ला सकती हैं |



Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी व English GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 4 )



सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी व  English GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 4 )

www.topperskey.com

बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर |MCQ Questions and Answers

लेख का उद्देश्य :

यह लेख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की UPSC, SSC,बैंकिंग ,रेलवे और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ) का भंडार प्रदान करता है |आप से अनुरोध है की  स्वयं उत्तर देने की कोशिश करें, आपको किसी एक विकल्प में उत्तर मिल जाएगा | 

प्र 1 . अदुम्बरा जनजाती हिमाचल में कहाँ रहती थी ?Where did the Adumbara tribe live in Himachal ?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
 
(ख ) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj rivers

(ग) व्यास घाटी के ऊपरी भाग में/Upper part of Bias valley


प्र 2 . त्रिगर्त राज्य हिमाचल में कहाँ स्थित था ?
Where was the Trigarta state located in Himachal?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
(ख ) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj rivers
 
(ग) व्यास घाटी के ऊपरी भाग में/Upper part of Bias valley

प्र 3 . कुल्लुट राज्य हिमाचल में कहाँ स्थित था ?
Where was the Kullut state located in Himachal?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
(ख ) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj rivers 
(ग) व्यास घाटी के ऊपरी भाग में/Upper part of Bias valley
 

प्र 4. कुलिंदास राज्य हिमाचल में कहाँ स्थित था ?
Where was the Kulindas state located in Himachal?

(क) पठानकोट और जवालमुखी के बीच/Between Pathankot and Jawalamukhi
(ख ) ब्यास ,सतलुज और यमुना नदियों के क्षेत्र में
 /In the region of Bias,Satluj and Yamuna
(ग) रावी,व्यास और सतलुज नदियों कि तलहटी में/In the foothills of Ravi,Bias and Satluj

प्र 5. महमूद गजनवी ने कांगड़ा किले पर विजय कब प्राप्त की ? 
When did Mahmud Ghaznavi conquer the Kangra Fort?

(क) 10 वीं सदी के आरंभ में
/In the beginning of 10th century

(ख ) 647 ई में/In 647 AD
(ग) 7 वीं शताब्दी में/In 7th century



आगे पढ़ें :-




Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

निष्कर्ष :

सामान्य ज्ञान किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग होता है | यह आपकी जागरूकता ,तर्कशक्ति और समाज के प्रति समझ को दर्शाता है | यदि आप SSC,UPSC,Banking या अन्य प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ जरूरी है | इस तरह के बहुविकल्पी प्रश्न आपको अभ्यास में मदद करेंगे और आत्मविश्वास बढ़ाएंगे |





Featured post

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 )

सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिन्दी GK MCQ   (प्रश्नोत्तरी नंबर 10 ) लेख का उद्देश्य  : यह लेख प्रति...

Popular Posts