topperskey :अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस क्यों मनाया जाता है ,Why International Day of the Tropics celebrated

अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस क्यों मनाया जाता है ,बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (Why International Day of the Tropics celebrated , MCQ Questions and Answers)



अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस 

Photo by Pixabay from Pexels
दोस्तों आप सभी को मालूम है की उष्णकटिबंधीय क्षेत्र कर्क और मकर रेखा के बीच  पृथ्वी का क्षेत्र है तथा यह पृथ्वी के अन्य स्थानों से गर्म होते हैं ! ये प्रदेश दिन के तापमान में केवल थोड़ा सा परिवर्तन महसूस करते हैं !उष्णकटिबंधीय क्षेत्र पृथ्वी की कुल स्तह का 40% तथा जैव विवधता में 80% हिस्सा है , यह क्षेत्र जलवायु परिवर्तन , वनों  की कटाई , शहरीकरण और जनसँख्या परिवर्तन जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है ! उष्णकटिबंधीय स्थानों में सबसे ज्यादा भुखमरी है ! इन क्षेत्रों  में झोंपड़पट्टी  में रहने वाली शहरी आबादी का अनुपात दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में ज्यादा है !

International Day of the Tropics, इस दिन की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा संकल्प संख्या A/RES/701267 दिनाँक 14 जून 2016 के अंतर्गत की गई ! 29 जून 2014 को आई "स्टेट ऑफ द ट्रॉपिक्स " रिपोर्ट की बर्षगांठ का दिन इसे मानाने के लिए चुना गया !"स्टेट ऑफ द ट्रॉपिक्स " रिपोर्ट नोबल पुरस्कार विजेता Aung Can Suu Kyi ने दी थी !यह रिपोर्ट उष्णकटिबंधीय अनुसंधान संस्थान के बीच सहयोग का परिणाम है !

International Day of the Tropics उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों  द्वारा सामना की जाने वाली विशिष्ट चुनौतियों के बारे में विश्व को जागरूक करने और दुनिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों के दूरगामी प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दुनिया भर में 29 जून को हर साल मनाया जाता है !

   INTERNATIONAL DAY  OF THE TROPICS 

Friends, you all know that the tropical region is the area of ​​the earth between the Tropic of Cancer and Capricorn and it is hotter than other places on the earth. These regions experience only a slight change in day temperature. The tropical region accounts for 40% of the Earth's total surface surface and 80% of its biodiversity, facing many challenges such as climate change, deforestation, urbanization and population change. Has been doing ! Hunger is highest in tropical places.The proportion of urban population living in slums in these areas is higher than in other parts of the world.

International Day of the Tropics, this day was started by the United Nations General Assembly under resolution number A/RES/701267 dated 14 June 2016. June 29, 2014 was chosen to mark the anniversary of the "State of the Tropics" report! The "State of the Tropics" report was given by Nobel Prize winner Aung Can Suu Kyi! 

International Day of the Tropics is observed every year around the world on 29 June with the aim of making the world aware of the specific challenges faced by tropical regions and the far-reaching implications of issues affecting the tropical region of the world. Goes !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Its all about friendly conversation here to small review: TOPPERSKEY love to hear from you.

Be sure to check back again because I do make every effort to reply to your comments here.

कृपया कर अपने विचार व्यक्त करें !