अंतराष्ट्रीय आपदा नियंत्रण दिवस क्यों मनाया जाता है ,बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर(Why International Day for Disaster Reduction is celebrated , MCQ Questions and Answers)
दोस्तो मेरे बलॉग के इस स्कंध में आप पाएँगे सामान्य ज्ञान ,General Knowledge उन दिनों के बारे में जो आप मनाते हैं ,Day's Observance उन दिनों के बारे में जिन्हें पूरा विश्व मनाता है | जाने आज के दिन का इतिहास |
अंतराष्ट्रीय आपदा नियंत्रण
UN General assembly ने आपदा प्रबंधन को व्यापक रूप से बढावा देने के लिए 13अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय आपदा नियंत्रण (internation day for disaster refuction) के तौर पर मनाने के लिए 22 दिसम्बर 1989 को resolution 44/236 लागू किया |पहले पहल अक्टूबर के दूसरे बुधवार को इस दिन को मनाया जाता था लेकिन दो दसक बाद resolution 64/200 दिनांक 21 दिसम्बर 2009 के तहत इसे 13 अक्टूबर को मनाया जाने लगा |
इस दिन जनता में प्राकरितिक आपदाओं से होने बाले नुकसान ,उन से बचने के तरीकों और आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है ,इस के लिए भाषण,प्रतियोगिताओं,नाटक और वादबिवाद आदि कई गतिविधिओं का आयोजन किया जाता है |
International Day for Disaster Reduction
The UN General Assembly adopted resolution 44/236 on 22 December 1989 to celebrate 13 October as the International Day for Disaster Refuction to promote disaster management comprehensively. The first initiative was on the second Wednesday of October. This day was celebrated but after two decades under resolution 64/200 dated 21 December 2009 it started being celebrated on 13 October.
On this day, awareness is spread among the public about the damage caused by natural disasters, ways to avoid them and disaster management, for this many activities like speeches, competitions, plays and debates etc. are organized.
Great
जवाब देंहटाएं