मुहर्रम क्यों मनाई जाती है,बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (Why Muharram is Celebrated,MCQ Questions and Answers)
मुहर्रम क्यों मनाई जाती है
दोस्तों आज हम जानने बाले हैं कि मुहर्रम क्यों मनाई जाती है ! आप में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे तो आज मैं आप को बताने जा रहा हूँ !
मुहर्रम क्यों मनाई जाती है :- दोस्तों मुहर्रम इस्लामिक बर्ष जिसे हिजरी कहते हैं का पहला महीना माना जाता है !हिजरी महीने कि शुरूआत इसी महने से होती है !मुहर्रम को मुसल्मानो के चार पवित्र महीनों से एक माना जाता है !चार महीनो6 से दो मुहर्रम से पहले आते हैं जीकादा और जिल्ल्हज्ज !
अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्म्द ने इसे अल्लाह का महीना भी कहा है !इस समय रखे गए रोजे रमजान में रखे रोजों हे बाद सबसे उत्तम माने जाते हैं !
हजरत मुहम्मद के साथी इबनो अब्बास ने कहा था कि मुहर्रम कि 09 तारीख को जो रोजा रखता है उस के 02 सालों के पाप माफ हो जाते हैं !मुहर्रम में रखा गाया रोजा 30 रोजों के बराबर माना जाता है !
मुहर्रम का 10 वां दिन :- मुहर्रम के दसवं दिन बहुत ही महत्व रखता है !इस दिन इराक में स्थित कर्बला नाम कि जगह में एक भयंकर युद्ध हुआ जिसमें हजरत मुहम्म्द के नाती हज्रत हुसैन को अपने परिवार,दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ सत्य कि रक्षा के लिए शहीदी मिली !इसी शहीदी के कारण इस्लाम धर्म को मानने बालों ने नया वर्ष मनाना बंद कर दिया फिर कुछ समय बाद इस महीने को गम के महीने के रुप में मनाया जाने लगा !
इस दिन शिया समुदाय के लोग काले कपडे पहनते हैं और सुन्नी समुदाय के लोग इस दिन तक रोजे रखते हैं ! काले कपडों को पहनने का कारण हुसैन और उनके परिवार कि शहादत को याद कराना है !
Why is Muharram celebrated?
Friends, today we are going to know why Muharram is celebrated. Many of you may not know, so today I am going to tell you! Why Muharram is celebrated ?
Friends Muharram is considered to be the first month of the Islamic year called Hijri! Hijri month begins with this month. Muharram is considered one of the four holy months of Muslims.Before that come Jikada and Zilhajj .
The Messenger of Allah, Hazrat Muhammad, has also called it the month of Allah! The fasts kept at this time are considered to be the best after the days of Ramadan. Hazrat Muhammad's companion Ibno Abbas had said that one who fasts on the 09th of Muharram, his sins of two years are forgiven.
The fasting sung in Muharram is considered equal to 30 days.
10th day of Muharram :- The tenth day of Muharram is very important. On this day a fierce battle took place in the place named Karbala located in Iraq in which Hazrat Husain, the grandson of Hazrat Muhammad along with his family, friends and relatives, had to protect the truth. Due to this martyrdom, the followers of Islam stopped celebrating the new year, then after some time this month was celebrated as the month of sorrow.
People of Shia community wear black clothes on this day and people of Sunni community keep fast till this day. The reason for wearing black clothes is to remember the martyrdom of Hussain and his family.
Omg
जवाब देंहटाएं